महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से विपक्ष पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि इन्होंने नान सनातनी को कुंभ का प्रभारी बनाया था। वहीं दूसरी और यहां मैं (सीएम योगी) खुद समीक्षा कर रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ को लेकर कई गलत बातों का प्रचार हुआ। एक जाति विशेष को वहां जाने से रोकने की भी बात सामने आई। हालांकि हमने किसी को नहीं रोका। हमने कहा था जो भी वहां जाए वह सद्भावना से जाए। हमने समाजवादी पार्टी की तरह आस्था से खिलवाड़ नहीं किया। आपके समय में मुख्यमंत्री को फुर्सत नहीं थी कि वह इस आयोजन को देख सकें। 2013 के कुंभ में जो भी गया उसे अव्यवस्था दिखाई दिया। उस समय स्नान करने लायक जल नहीं था। जबकि 2025 में देश और दुनिया का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो आया और उसने स्नान नहीं किया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री भी वहां आए। इसी के साथ विदेशों से भी तमाम मेहमान वहां पर आए।