Falcon Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हॉकर 800ए जेट (एन935एच) जब्त किया। अधिकारियों ने कहा कि जेट कथित तौर पर अमरदीप कुमार का है, जो कथित 850 करोड़ रुपये के 'फाल्कन घोटाले' में मुख्य आरोपी है।