मुंबई। प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में रखा गया है। राजनेता से लेकर उद्योगपति तक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं।