बिहार में हादसा: अंतिम संस्कार में जा रहे 20 लोग नदी में गिरे, मची चीख-पुकारपूर्णिया में अस्थायी नाव पर सवार होकर अंतिम संस्कार में जा रहे 20 लोग नदी में गिर गए। नदी पार करने के लिए पुल न होने के कारण बांस की नाव का इस्तेमाल किया गया था, जो भार सहन न कर सकी। हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन सभी को बचा लिया गया।