Thane Child Rape Murder: ठाणे में 7 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या! आरोपी पहले भी अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार। क्या पॉक्सो कानून बच्चों को भविष्य में सुरक्षित रख पाएगा? जानिए पूरे मामले की डरावनी कहानी।
Maharashtra Child Crime News: ठाणे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बेहद डरावनी घटना सामने आई है। छह साल की बच्ची के साथ पहले अपराध कर चुका आरोपी अब अपनी सात साल की पड़ोसी के साथ वही भयावह वारदात दोहरा गया। आरोपी ने कथित तौर पर बच्ची का बलात्कार किया, उसका गला घोंट दिया और शव को बोरे में भरकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 1 अक्टूबर को भिवंडी में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला पूरे ठाणे और महाराष्ट्र में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है।
कौन है आरोपी और कैसे दोबारा अपराध कर गया?
जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका था। 2023 में छह साल की बच्ची के साथ इसी तरह की वारदात हुई थी, जिसके बाद आरोपी को ठाणे सेंट्रल जेल में रखा गया। अगस्त में सुनवाई के लिए अदालत लाए जाने पर आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया और हाल ही में पीड़िता के पड़ोस में लौट आया।
घटना का भयावह सच: बच्चे की खोज और शव की मिली बोरी
पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। माता-पिता ने लगातार खोजबीन की, और इसी दौरान बच्ची की बाल्टी आरोपी के घर के बाहर मिली। पुलिस ने आरोपी के घर का दरवाजा तोड़ा और बच्ची का शव बोरे में पड़ा पाया।
पुलिस की कार्रवाई और बचाव की चूक
स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को बिहार के मधुबनी भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। घटना ने बच्चों की सुरक्षा और पड़ोस की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इस घटना ने पूरे समाज को चेतावनी दी है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए हर परिवार और पड़ोस को सतर्क रहना होगा। ठाणे प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि बच्चों को अकेले बाहर न भेजें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
