‘Courier’ बनकर पहुंचा हैवान! कोंढवा की पॉश सोसायटी में महिला के फ्लैट में जबरन घुसा अजनबी, स्प्रे मारकर किया रेप, जाते-जाते लिखा- “I Will Come Back”! पुलिस हैरान, CCTV से चल रही तलाश।

Pune Crime Shock: पुणे के कोंढवा इलाके की एक पॉश और सुरक्षित मानी जाने वाली सोसायटी में बुधवार शाम जो हुआ, उसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। 25 वर्षीय एक महिला के फ्लैट में जबरन घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने खुद को 'कूरियर बॉय' बताया और वारदात को अंजाम देने से पहले महिला के चेहरे पर किसी रसायन का स्प्रे कर दिया। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आरोपी अभी फरार है, और पुलिस उसकी पहचान के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

कैसे घुसा आरोपी सोसायटी में? 

घटना बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे की है। आरोपी ने कूरियर बॉय का वेश धारण कर सोसायटी में एंट्री ली। सिक्योरिटी गेट पर कूरियर डिलीवरी की बात कहकर उसे अंदर जाने दिया गया। फ्लैट का दरवाजा खटखटाकर उसने महिला को बताया कि वह कूरियर देने आया है और साइन चाहिए। महिला ने यह कहकर इनकार किया कि उसने कोई डिलीवरी ऑर्डर नहीं किया, लेकिन आरोपी ने ज़बरदस्ती फ्लैट में घुसने का प्रयास किया।

स्प्रे कर किया अंधा, फिर किया दुष्कर्म 

जैसे ही महिला बहस करने लगी, आरोपी ने उसके चेहरे पर कोई नशीला स्प्रे कर दिया जिससे महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई। इसके बाद उसने उसके साथ जबरदस्ती की। इस दौरान आरोपी ने महिला का मोबाइल भी छीन लिया और उसपर सेल्फी ली। सबसे खौफनाक बात यह थी कि आरोपी ने महिला के फोन में एक मैसेज टाइप कर छोड़ा – “मैं फिर लौटूंगा।”

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच तेज

घटना की सूचना मिलते ही कोंढवा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 376 और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इलाके के CCTV कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान और मूवमेंट को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।

महिला की हालत स्थिर, लेकिन मानसिक रूप से आहत 

डॉक्टरी परीक्षण के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन वह मानसिक रूप से गहरे सदमे में है। महिला का कहना है कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वह कुछ समझ भी नहीं पाई। 

क्या कहती है पुणे पुलिस? 

कोंढवा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया–“आरोपी बेहद शातिर है। उसने जानबूझकर समय, स्थान और तरीका ऐसा चुना ताकि आसानी से पकड़ में न आए। उसकी तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।”

सवाल सुरक्षा पर, जवाब मांगता सिस्टम 

इस वारदात ने गेटेड सोसायटी और तथाकथित सुरक्षा उपायों की हकीकत उजागर कर दी है। क्या हर कोई जो कूरियर या डिलीवरी ब्वॉय बनकर आता है, उसे वेरिफाई किया जाता है? क्या CCTV कैमरे महज दिखावा हैं?