शर्मनाक_सच: मुंबई के नामी स्कूल की 40 साल की टीचर का 16 साल के छात्र पर आया दिल। फाइव स्टार होटल, कार और दवाओं के बीच टूटी मासूम की जिंदगी। POCSO केस दर्ज, छुपे राज़ अब उजागर होने को हैं!
शिक्षा का चोला, हैवानियत की हकीकत: एक बेहद शर्मनाक मामला मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूल से सामने आया है, जहां 40 वर्षीय महिला शिक्षिका पर 16 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ बार-बार यौन शोषण करने का आरोप लगा है। यह मामला एक साल तक दबा रहा और अब सामने आया है जब छात्र के व्यवहार में बदलाव देख माता-पिता ने पूछताछ की। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
फाइव स्टार होटल, शराब और एंटी-एंग्जायटी दवाएं देकर किया शोषण
पुलिस जांच में सामने आया कि शिक्षिका छात्र को मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में लेकर जाती थी, जहां वह उसे पहले शराब पिलाती, फिर यौन उत्पीड़न करती थी। जब छात्र असहज होता, तो वह उसे एंटी-एंग्जायटी दवाएं देकर चुप करा देती। इस पूरे घटनाक्रम का सिलसिला एक साल तक चलता रहा।
वीडियो बनाकर धमकी, दोस्त को बनाया माध्यम
आरोप यह भी है कि आरोपी महिला ने छात्र के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी रिकॉर्ड किए और उन्हीं वीडियो के जरिए उसे बार-बार मिलने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, छात्र की एक दोस्त को भी इस गुनाह में शामिल किया गया, जिसने पहली बार छात्र को शिक्षिका से मिलवाया।
मानसिक हालत बिगड़ी, फिर टूटा सन्नाटा
एक साल तक चुप रहने के बाद छात्र के व्यवहार में बदलाव आने लगे। वह चिड़चिड़ा हो गया था, पढ़ाई में मन नहीं लगाता था और खुद को बंद रखने लगा। परिजनों को शक हुआ और उन्होंने बेटे से बातचीत की। जब मामला खुला, तो पूरे परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तारी, कोर्ट में पेशी और रिमांड
मुंबई पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। कोर्ट ने मनोवैज्ञानिक परीक्षण के आधार पर हिरासत बढ़ाने की अनुमति दी है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या महिला ने किसी अन्य छात्र को भी निशाना बनाया था।
स्कूल प्रशासन की चुप्पी, शक के घेरे में प्रबंधन
सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को इस घटनाक्रम की जानकारी पहले ही थी, लेकिन उन्होंने आरोपी को इस्तीफा देने का विकल्प दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी। हालांकि, स्कूल ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
छात्र का दर्द और परिवार की मांग
छात्र के परिजनों ने मांग की है कि आरोपी महिला को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और स्कूल की भूमिका की भी जांच हो। उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्कूल समय रहते सख्त कदम उठाता, तो उनका बेटा इतना बड़ा आघात नहीं झेलता।
जब शिक्षक ही बन जाए शिकारी...
यह घटना शिक्षा जगत को शर्मसार करती है। एक शिक्षक जिसे समाज में भगवान तुल्य माना जाता है, वही अगर किसी छात्र का यौन शोषण करे, तो न केवल उस छात्र का जीवन तबाह होता है, बल्कि पूरे सिस्टम की साख पर सवाल खड़े हो जाते हैं। ज़रूरत ह