Pune Metro Line 3 trial run: पुणे मेट्रो लाइन 3 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। शुक्रवार को पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (PMRDA) ने इसका पहला ट्रायल रन पूरा किया। यह ट्रायल मान डिपो से पीएमआर 4 स्टेशन के बीच हुआ। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो लाइन 3 का यह टेस्ट रन पूरे प्रोजेक्ट के लिए एक जरूरी कदम है।

कहां तक पहुंचा काम?

PMRDA के मुताबिक अब तक इस कॉरिडोर का लगभग 87% काम पूरा हो चुका है। पूरी लाइन 23.3 किलोमीटर लंबी होगी और हिंजवडी IT पार्क से शिवाजीनगर तक जाएगी। यह मेट्रो रूट पूरी तरह एलिवेटेड है, यानी ज़मीन से ऊपर बनाया गया है। इसके रास्ते में कुल 23 स्टेशन होंगे, जो पुणे के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: 11 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर! ATM खाली, चेक अटक गए, आम जनता बेहाल

कौन बना रहा है यह प्रोजेक्ट?

इस मेट्रो लाइन का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया जा रहा है। PMRDA के साथ टाटा ग्रुप की पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को विकसित कर रही है। काम की शुरुआत नवंबर 2021 में हुई थी और लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक यह मेट्रो सेवा आम जनता के लिए शुरू हो जाए।

कैसी हैं ट्रेनें?

Alstom कंपनी की बनाई चार ट्रेनें पुणे पहुंच चुकी हैं। हर ट्रेन में तीन एयर कंडीशन कोच हैं और इनमें करीब 1,000 यात्री सफर कर सकते हैं। ये ट्रेनें 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और 750V DC थर्ड-रेल सिस्टम से बिजली लेंगी। इनमें CBTC तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो ट्रेनों को बेहतर नियंत्रण और सुरक्षा देती है।

PMRDA के चीफ इंजीनियर ने बताया कि ट्रायल रन में तकनीकी जांच की गई है। अब बाकी सेक्शन का काम और फाइनल टेस्टिंग तेज़ी से होगी। उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पुणे मेट्रो नेटवर्क और मजबूत होगा, जिससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और रोजाना यात्रा आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, अब यात्रा होगी नियमों के साथ