संजय राउत ने कहा, ढाई-ढाई साल सीएम पद के लिए गठबंधन के दौरान ही बात हुई थी और महाराष्ट्र का जनादेश उसी के लिए है। बीजेपी राष्ट्रपति शासन बनाने के हालात पैदा कर रही है। यह संविधान बनाने वाले बाबा साहेब भीमराव आबंडेकर का अपमान है। आप राज्यपाल से मिलकर आए हैं। आपको उन्हें 145 विधायकों की लिस्ट सौंपनी चाहिए थी।