मुबंई: साल 2008 में 26 नबंवर को हुआ आतंकी हमला भारत के इतिहास में एक काला दिन था। लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन, ताज पैलेस होटल समेत कई जगहों पर सीरियल हमले किए थे। चार दिन तक मुंबई गोलीबारी और धमाकों से दहलती रही। हमले में करीब 166 लोगों की मौत हुई थी वहीं 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। आतंकियों ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन, ताज पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्रिडेंट होटल और नरीमन हाउस, कामा एंड एलब्लेस अस्पताल, लियोपॉड कैफे, मेट्रो सिनेमा, टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग के आस-पास के इलाकों और सेंट जेवियर कॉलेज पर भी हमला किया था। हमले में विले पार्ले के पास एक टैक्सी को बम लगाकर उड़ा दिया गया था। हमले की 11वीं बरसी पर जानिए मुंबई हमले से जुड़ी 10 अनसुनी बातें।