महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakeray) ने कहा कि हिंदुत्व को बाहरी लोगों से नहीं, बल्कि ‘नव हिंदुओं' और इस विचारधारा का इस्तेमाल करके ‘सत्ता की सीढ़ी पर चढ़ने वालों’ से खतरा है। वे मुंबई (Mumbai) में दशहरा रैली (Dussehra Rally) में सभा को संबोधित कर रहे थे। ठाकरे ने कहा कि BJP इस समय ठुकराए प्रेमी की तरह व्यवहार कर रही है। इनके लिए सत्ता की भूख नशे की लत जैसी है।