Land Scam : प्रवीण राउत की कंपनी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHDA) के साथ गोरेगांव में पात्रा चॉल में लैंड पार्सल के पुनर्विकास के लिए डील की थी। इसके तहत चॉल में रहने वाले लोगों और MHDA को फ्लैट दिए जाने थे, लेकिन गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने ये फ्लैट बिल्डर्स को बेच दिए।