बीपीएक्स-इंदिरा डॉक पर बन रहा भारत का अपनी तरह का अनूठा और प्रतिष्ठित समुद्री क्रूज टर्मिनल- मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल(Maritime Cruise Terminal - Mumbai International Cruise Terminal) के जुलाई 2024 तक चालू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस समुद्री क्रूज टर्मिनल का कुल निर्माण क्षेत्र 4.15 लाख वर्ग फुट है।