कोई भी इस 23 साल की गर्भवती को देखकर शक नहीं कर सकता था कि ये ड्रग्स के धंधे में ऊंची खिलाड़ी निकलेगी। लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो चौंक गई। महाराष्ट्र पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स कारोबार को भांडाफोड़ किया है। पहली बार पकड़ी गई इस महिला के पास से 51 लाख रुपये की कोकीन(Cocaine smuggler) जब्त हुई है। और भी कुछ आरोपी(drugs peddlers) पकड़े गए हैं।