- Home
- States
- Maharastra
- एक झटका और चार जिंदगियां खत्म! मुंबई में BEST बस से दिल दहला देने वाला हादसा-देखें तस्वीरें-वीडियो
एक झटका और चार जिंदगियां खत्म! मुंबई में BEST बस से दिल दहला देने वाला हादसा-देखें तस्वीरें-वीडियो
Mumbai BEST Bus Accident: मुंबई के भांडुप स्टेशन रोड पर रात 9:35 बजे रिवर्स होती BEST बस अचानक काल बन गई। चंद सेकंड में 4 लोगों की मौत और 13 घायल। ड्राइवर की गलती, तकनीकी खराबी या सिस्टम फेल? जांच जारी, सच अभी रहस्य बना हुआ है।

मुंबई स्टेशन रोड पर ड्राइवर की लापरवाही या तकनीकी खराबी?
BEST Bus Reversing Incident: मुंबई जैसे महानगर में रोज़ाना हजारों लोग BEST बसों से सफर करते हैं, लेकिन सोमवार रात भांडुप इलाके में जो हुआ, उसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। भांडुप पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास व्यस्त स्टेशन रोड पर रिवर्स करते समय एक BEST बस ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कब और कहां हुआ हादसा?
यह हादसा रात करीब 9:35 बजे हुआ, जब स्टेशन रोड पर आम दिनों की तरह लोगों की आवाजाही बनी हुई थी। अचानक पीछे आती बस ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही सेकंड में खुशहाल सड़क मातम में बदल गई।
BEST bus ran over 4-5 people (count unconfirmed) at Bhandup West Station Road area in Mumbai pic.twitter.com/jzoImgpEP2
— Rahul (@rahulrsawant) December 29, 2025
रिवर्स करते समय इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया?
रिवर्स करते समय बस ड्राइवर ने सड़क पर मौजूद लोगों को क्या देखा नहीं देखा या बस के ब्रेक फेल हो गए थे? ये ड्राइवर की लापरवाही थी या फिर कोई तकनीकी खराबी? पुलिस फिलहाल इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत के अनुसार, बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और BEST बस की मैकेनिकल और तकनीकी जांच कराई जाएगी, ताकि हादसे की असली वजह सामने आ सके।
हादसे के बाद मौके पर क्या हालात थे?
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर लोग चीख-पुकार कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और इमरजेंसी सेवाओं ने घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। विजुअल्स में पुलिस, एम्बुलेंस और स्थानीय लोग मदद करते दिखाई दिए।
मृतकों और घायलों की स्थिति क्या है?
इस हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। 13 घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
BEST bus ran over 4-5 people (count unconfirmed) at Bhandup West Station Road area in Mumbai pic.twitter.com/jzoImgpEP2
— Rahul (@rahulrsawant) December 29, 2025
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
BEST बसों की सुरक्षा पर फिर सवाल?
BEST मुंबई और आसपास के इलाकों में सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ मानी जाती है। लेकिन इस तरह के हादसे बार-बार सुरक्षा व्यवस्था और ड्राइवर ट्रेनिंग पर सवाल खड़े करते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बस के सीसीटीवी फुटेज, ड्राइवर से पूछताछ और तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

