Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा के जोक पर मचे घमासान के बीच चुप्पी तोड़ी है। कामरा ने शिंदे को गद्दार कहा था। इसके चलते शिवसेना की ओर से उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

एकनाथ शिंदे ने इस मामले में कहा, "हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए।" शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ को उचित ठहराते हुए शिंदे ने कहा, "एक्शन के चलते रिएक्शन होता है।"

शिंदे ने कहा, "व्यक्ति को एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए। नहीं तो, एक्शन पर रिएक्शन होता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए 'सुपारी' लेने जैसा है।"

कुणाल कामरा ने गद्दार कहकर उड़ाया था एकनाथ शिंदे का मजाक

बता दें कि कुणाल कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में परफॉर्म किया था। उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है। एकनाथ शिंदे ने 2022 में बगावत कर शिव सेना पार्टी तोड़ दी थी। इसको लेकर कामरा ने 'दिल तो पागल है' गीत की पैरोडी सुनाई थी। उन्होंने शिंदे को गद्दार कहा था।

कामरा का वीडियो वायरल हो गया है। शिवसेना के लोगों ने शो हो रहे जगह कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। सोमवार को BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने कार्यक्रम स्थल के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया।

शिंदे ने कहा कि कामरा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में राष्ट्रीय संस्थाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रमुख हस्तियों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा, "यह वही आदमी (कामरा) है जिसने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, पत्रकार और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है।"

कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार

कुणाल कामरा ने कहा है कि वह भीड़ के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता। मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।"