सार

Bird Lovers के लिए खुशखबरी! मुंबई के गोराई में शुरू हुआ नया Bird Park, जहां 500+ Birds और 70 Species का शानदार संगम। Gudi Padwa पर जन्मे खास Chinese-Swiss chicks, गुढी और पर्वा ने पार्क को बनाया और खास।

 

Gorai Bird Sanctuary: मुंबई (Mumbai) के गोराई (Gorai) इलाके में अब एक नया और बेहद खास Bird Park खुल चुका है। यह पक्षी पार्क, बर्ड लवर्स (Bird Lovers) के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। इस पार्क में आप 70 अलग-अलग प्रजातियों (Bird Species) के 500 से ज्यादा रंग-बिरंगे पक्षियों को नज़दीक से देख सकते हैं, उनसे संवाद कर सकते हैं और उनके व्यवहार को समझ सकते हैं।

तोतों से लेकर कॉकटू तक—हर रंग, हर आवाज़ मौजूद

पार्क में vibrant parrots और charming cockatoos जैसे लोकप्रिय पक्षियों के साथ-साथ कई दुर्लभ और विदेशी प्रजातियां भी हैं। यहां पक्षियों के साथ इंटरैक्शन की व्यवस्था भी है, जिससे बच्चे और बड़े दोनों को सीखने और अनुभव का अवसर मिलता है।

गर्मी में भी पक्षियों का खास ख्याल

गर्मियों (Summer Season) में पक्षियों की सेहत और सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है। पर्याप्त हाइड्रेशन, न्यूट्रिशन और पर्सनलाइज्ड अटेंशन के ज़रिए पक्षियों को आरामदायक वातावरण दिया जाता है। हर 15 दिन में हेल्थ चेकअप और वज़न की मॉनिटरिंग भी की जाती है।

 

View post on Instagram
 

 

गुढी पड़वा पर दो खास मेहमान: गुढी और पर्वा

गुढी पड़वा (Gudi Padwa) के शुभ अवसर पर पार्क में जन्मे दो खास Chinese-Swiss प्रजाति के पक्षी चूजे—गुढी और पर्वा—ने सभी का दिल जीत लिया। उनकी चहचहाहट और मासूमियत ने इस पार्क को और भी खास बना दिया है। ये नन्हें मेहमान जल्द ही पार्क के स्टार आकर्षण बन गए हैं।

पर्यटन और पर्यावरण के लिए वरदान

यह बर्ड पार्क न सिर्फ पक्षी प्रेमियों के लिए नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, बल्कि यह पक्षियों के संरक्षण (Bird Conservation), शिक्षा (Education) और बच्चों में नेचर के प्रति रुचि जगाने की दिशा में भी अहम कदम है।