सार
Top National parks in India: विश्व वन्यजीव दिवस 2025 पर भारत के टॉप 5 नेशनल पार्क एक्सप्लोर करें! जिम कॉर्बेट, कान्हा, बांधवगढ़, पेरियार और रणथंबौर नेशनल पार्क में करें रोमांचक सफारी और वन्यजीवों का नज़ारा।
World Wildlife Day: हर साल तीन मार्च का दिन विश्व वन्यजीव दिवस के तौर पर दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ग्लोबल वॉर्मिंग के बीच वन्यजीवों की रक्षा कर और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। विश्व भर में आज तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जूनागढ़ स्थित गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) पहुंचे और जंगल सफारी क लुत्फ उठाया। ऐसे में आप भी वन्यजीव प्रेमी हैं तो भारत के इन नेशनल पार्क को जरूर एक्सप्लोर करें।
1) उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park located in Uttarakhand)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है। जहां पर हर साल लाखों सैलानी बाघ देखने आते हैं। यहां पर हाथी, तेंदुआ और विभिन्न प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां भी आप देख सकते हैं। यहां आने के लिए आपको रेल,बस दोनों विकल्प मिल जाएंगे। निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर और रेलवे स्टेशन रामनगर है।
2) मध्य प्रदेश स्थित कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park located in Madhya Pradesh)
कान्हा नेशनल पार्क टाइगर सफारी के लिए जाना जाता है। यहां पर बाघों की बहुत प्रजातियां देखने को मिलती है। साथ ही आप यहां तेंदुआ, जंगली कुत्ते और विभिन्न प्रकार के पक्षी देखने को मिलते हैं। अगर फ्लाइट से आ रहे हैं तो निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर है। वहीं, रेलवे स्टेशन भी जबलपुर है। आप चाहें तो सड़क औ बस मार्गे से भी यहां पहुंच सकते हैं।
3) मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park of Madhya Pradesh)
अगर कुछ एडवेंचर्स करना है तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क का दीदार करना बनता है। ये पार्क उच्च घनत्व के लिए जाना जाता है। इस राष्ट्रीय उद्यान में आप बाघ, तेंदुआ, भालू भी देख सकते हैं। मध्य प्रदेश स्थित ये नेशनल पार्क बहुत खबबसूरत है। यहां आने के लिए आप जबलपुर आ सकते हैं। यहां का निकटम रेलव स्टेशन उमरिया है।
4) केरल का पेरियार नेशनल पार्क (Periyar National Park of Kerala)
पेरियार नेशनल पार्क में आप बाघों को देखने के अलावा हाथी अभयारण्य भी कर सकते हैं। यहां पर आपको तेंदुआ, हाथी, बाघ और विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देख सकते हैं। यहां आने के लिए निकटतम एयरपोर्ट अड्डा कोचीन और रेलवे स्टेशन कोट्टायम है।
5) राजस्थान का रणथंबौर नेशनल पार्क ( Ranthambore National Park of Rajasthan)
राजस्थान आ रहे हैं तो रणथंबौर नेशनल पार्क जरूर जाएं। यहां पर बाघों के अलावा तेंदुआ, जंगली बिल्ली और पक्षी निहार सकते हैं। यदि फ्लाइट से आने का प्लान है तो आपको जयपुर आना होगा। जबकि सबसे पास में स्थित रेलवे स्थित सवाई माधोपुर है। यहां पर आप कार या फिर बस भी आ सकते हैं।