सार
Madhya pradesh love story: मध्यप्रदेश में मामा-भांजी ने प्यार के लिए सामाजिक बंधन तोड़े। बालिग होने पर दोनों ने घरवालों को मनाया और मंदिर में शादी कर ली।
Unique Love Story: कभी-कभी समाज के तय किए रिश्तों से बड़ा होता है दिल का रिश्ता। मध्यप्रदेश के डबरा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां मामा-भांजी के प्यार ने तमाम सामाजिक बंधनों को तोड़ दिया। जिस रिश्ते को समाज में वर्जित माना जाता है, उस पर जब सवाल उठे तो जवाब था—"हम बालिग हैं, और एक-दूसरे से प्यार करते हैं।"
रिश्ता था मामा-भांजी का, लेकिन दिल ने बना दी प्रेम कहानी
यह कहानी भितरवार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती और शिवपुरी जिले के रामनगर निवासी युवक अवनीश कुशवाह की है। दोनों आपस में रिश्ते में मामा-भांजी हैं, लेकिन दो साल पहले शुरू हुआ प्रेम अब इतना गहरा हो गया कि उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। समाज की रुढ़ियों के खिलाफ जाकर, 30 मार्च को दोनों अपने घर से बिना बताए फरार हो गए।
घरवालों से छिपकर भागे प्रयागराज, लेकिन छुपाया नहीं प्यार
दोनों सीधे प्रयागराज चले गए। कुछ दिनों बाद, गुरुवार को दोनों प्रेमी भितरवार थाने पहुंचे और खुद को बालिग बताते हुए अपने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के ज़रिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं।
थाने में पेश किए दस्तावेज, कहा: “हम बालिग हैं, शादी करना चाहते हैं”
जैसे ही दोनों की वापसी और थाने पहुंचने की खबर परिवारों को मिली, वे भी थाने पहुंचे। पहले तो विरोध हुआ, लेकिन जब बच्चों ने भावनात्मक ढंग से अपनी बात रखी, तो धीरे-धीरे परिवारों का मन पिघलने लगा। अंततः दोनों पक्षों की सहमति से नजदीकी हनुमान मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से शादी करवाई गई।
यह भी पढ़ें: किताब 210 रुपये की, पन्ने सिर्फ 14 : स्कूल की मनमानी से तंग बच्चा पहुंचा DM के पास, स्कूल की लग गई क्लास