Sonam Raghuwanshi Honeymoon Murder Case: हनीमून पर गई सोनम गाज़ीपुर में मिली, पति की हत्या मेघालय में। कैसे पहुंची गाज़ीपुर, किसके साथ थी, कैसे किया खर्चे का इंतज़ाम? सवालों से घिरी है सोनम की कहानी।

Sonam Raghuwanshi News: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा और सोनम की कहानी ने अब नया मोड़ ले लिया है। इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गई सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। उसके पति राजा रघुवंशी का शव मेघालय में मिला और सोनम लापता थी। पुलिस ने सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया है। गाजीपुर एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि सोनम 17 दिन बाद बदहवास हालत में पुलिस को मिली। वह रो रही थी। उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। वह कुछ भी नहीं बता रही है। मेघालय पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस बीच मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने प्रेम प्रसंग में अपने पति राजा की हत्या कराई। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची?

असम, बंगाल और बिहार... किस रास्ते पहुंची गाजीपुर

सोनम मेघालय से उत्तर प्रदेश आने के लिए असम, बंगाल और बिहार से गुजरी होगी। वह किस रास्ते से गाजीपुर पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि वह ट्रेन से पटना, आरा होते हुए बक्सर पहुंची होगी। फिर सड़क मार्ग से बलिया होते हुए गाजीपुर आई होगी। यह भी संभव है कि वह छपरा होते हुए गाजीपुर पहुंची हो। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसके साथ और कौन-कौन था? पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनम सड़क मार्ग से आई थी या ट्रेन से। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने खाना-पानी कहां से खरीदा। वह किन शहरों और किन जगहों पर रुकी। क्या सारा भुगतान नकद किया गया या कुछ ऑनलाइन भी किया गया।

राज को जानते था सोनम का परिवार लेकिन कौन है राजकुशावा?

मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने कहा कि सोनम पर अपने पति की हत्या में शामिल होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए तीन हत्यारों को पैसे दिए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनम और उसके परिवार का प्लाईवुड का कारोबार था। इस दुकान में राज कुशवाहा नाम का कर्मचारी काम करता था। सोनम और राज के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि सोनम के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने कहा कि वे राज को जानते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि राज कुशवाह कौन है।