सार

ग्वालियर में माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती मनाई गई। CM यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। भजन संध्या का भी आयोजन हुआ।

भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर सोमवार को सिंधिया परिवार के छत्री परिसर में स्व. माधराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भजन संध्या में भी शामिल हुए। उन्होंने भजन संध्या में उपस्थित धर्मगुरुओं एवं संतजन का सम्मान भी किया।

मुख्यमंत्रीडॉ. यादव के साथ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष श नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसद वी.डी. शर्मा ने भी स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भजन संध्या में जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्वालियर-चंबल संभाग के नागरिक शामिल हुए।

पूर्व केन्द्रीयमंत्री स्व. श्री सिंधिया की 80वीं जयंती पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री चित्रा राय एवं राजेन्द्र पारिक एवं उनके साथियों ने सुमधुर एवं भावपूर्ण भजनों का गायन किया।