भोपाल, मध्य प्रदेश. प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 400 को पार कर चुकी है। इस बीच 50 डॉक्टरों के इस्तीफे की खबर है। वहीं, एक डॉक्टर ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में एस्मा यानी एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून) तत्काल प्रभाव से लागू किया है। इससे पहले ही ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के 50 एमबीबीएस डॉक्टरों ने डीन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। से सभी संविदा पर थे। बता दें कि मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 400 को पार कर चुकी है।