यह घटना आपको अलर्ट करती है। जिनके घर में मासूम बच्चे हैं, उनकी देखभाल में सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। बच्चे कहां जा रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कहां खेल रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं..इन सब बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है। यह 2 साल की बच्ची अभी-अभी चलना सीखी थी। मां-बाप उसे चलते देखकर बहुत खुश होते थे। लेकिन क्या मालूम था कि यही उसकी बेटी की मौत की वजह बन जाएगी। बुआ के घर खेलने गई मासूम खेलते-खेलते कुएं के पास चली गई और उसमें गिर पड़ी। किसी को इसका पता भी नहीं चला। जब उसे निकाला..तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना के एक दिन बाद उसका तीसरा बर्थडे था।