वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा। कमलनाथ के बयान पर सियासत में घमासान छिड़ गया है। 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने भरी सभा में इमरती देवी को आइटम बता दिया। इस बयान पर सीएम शिवराज लगातार आक्रामक हो रहे हैं। यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता...मौन उपवास पर बैठे शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवताओं का वास होता है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कल एक महिला के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे मैं आहत हूं, शर्मिंदा हूं। आज बापू के चरणों में उनके लिए प्रायश्चित करने हेतु बैठा हूं।
इससे पहले शिवराज ने ट्वीट कर कहा था- कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे भूखा-नंगा कहा और एक महिला के लिए आपने आइटम जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।