सीएम शिवराज बुधवार को आरएसएस के संगठन विद्या भारती के कार्यक्रम में पहुंच हुए थे, जहां उन्होंने स्कूल खोलने के बार में घोषणा की। 50% क्षमता के साथ हम 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यालय प्रारंभ करेंगे। सप्ताह में एक दिन एक बैच आएगा और अगले दिन दूसरा बैच आएगा। इसी हिसाब से महाविद्यालय आधी क्षमता के साथ फेसेज़ में प्रारंभ करेंगे।