विधायक संजय यादव के दो बेटे हैं। जिस वक्त यह घटना हुई, मां सीमा किसी काम से भोपाल गई थीं, पिता बैठक में शामिल होने गए थे। बड़ा बेटा समर्थ यादव पेट्रोल पंप पर था। घर पर सिर्फ नौकर हरिनाथ ही था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब घर की पहली मंजिल पर से पिस्टल चलने की आवाज आई। नौकर तुरंत पहुंचा, तो विभव खून से लथपथ पड़ा था। पास ही लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी।