मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक राजधानी के नाम से पहचान रखने वाली जबलपुर से जो शर्मनाक घटना सामने आई है, उसे जान आपकी नजरें शर्म से झुक जाएंगी। क्योंकि यहां एक 67 साल के बुजुर्ग ने 62 साल की वृद्धा के साथ बलत्कार किया। वह भी कोई बार नहीं, बल्कि अनगिनत बार।