ऑनलाइन ऐप से लोन लेकर किश्तें नहीं चुकाने पर इंदौर के एक इंजीनियर अमित यादव ने अपने पूरे परिवार को मारकर आत्महत्या कर ली। अब उसका सुसाइड नोट सामने आया है। जिसमें मरने की वजह लिखी है। साथ लिखा-मैं आदमी बुरा नहीं था, बस हालात बुरे बन गए...इसलिए जा रहा हूं।