- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP Weather Alert: लू की चपेट में MP के 5 जिले, रातें भी उगल रहीं आग! जानें कब मिलेगी राहत?
MP Weather Alert: लू की चपेट में MP के 5 जिले, रातें भी उगल रहीं आग! जानें कब मिलेगी राहत?
मध्य प्रदेश में लू का कहर! शिवपुरी पहुंचा 44 डिग्री पर, 5 जिलों में अलर्ट, रातें भी तपने लगीं। जानिए आने वाले दिनों में और कितना बढ़ेगा तापमान? मौसम वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली चेतावनी… जरूर पढ़ें पूरी रिपोर्ट!
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
MP में 44 डिग्री, 5 जिलों में लू का कहर
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अप्रैल की गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। रविवार को रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में रातें भी अब तपने लगी हैं।
शिवपुरी बना सबसे गर्म शहर
प्रदेश का शिवपुरी जिला इस बार सबसे गर्म शहर बन गया है, जहां शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सागर और नर्मदापुरम में 42.8 डिग्री, मंडला और खजुराहो में 42.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन 5 जिलों में लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार के लिए रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन के समय गर्म हवाएं चलने के आसार हैं जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।
रातें भी नहीं दे रहीं राहत
गर्म हवाओं का असर अब रात के मौसम पर भी दिखने लगा है। ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है। हवा में नमी की कमी और गर्म लहरों के कारण नींद में खलल पड़ रहा है और लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी: अभी और बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश और अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक गर्म हवाएं चलती रहेंगी और तापमान में और इजाफा हो सकता है। इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट संभव है, लेकिन हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।
26 शहरों में 40 डिग्री से ऊपर गया पारा
शनिवार को प्रदेश के 26 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया। भोपाल में 41.4, इंदौर में 40.2, जबलपुर में 41.7, उज्जैन में 40.5 और ग्वालियर में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा दमोह, नौगांव, टीकमगढ़, रायसेन, खरगोन, रतलाम, मलाजखंड, सिवनी, बैतूल, सतना, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में भी तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक रहा।
प्रदेश के सबसे गर्म शहरों की सूची
- शिवपुरी – 44.0 डिग्री
- सागर – 42.8 डिग्री
- नर्मदापुरम – 42.8 डिग्री
- मंडला – 42.6 डिग्री
- खजुराहो – 42.6 डिग्री
इसके अलावा नौगांव, दमोह, उमरिया, टीकमगढ़, रायसेन, खरगोन, खंडवा, रतलाम और अन्य कई जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में क्या रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पश्चिमी हवाएं सक्रिय रहेंगी जिससे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा संभागों में न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
चौथे सप्ताह में दिन के साथ रात का तापमान भी तेज़ी से बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर यानी 27-30 डिग्री के बीच रह सकता है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 3 से 4 दिन तक लू की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
लू से बचाव के लिए क्या करें?
- दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें
- पानी और ORS का सेवन नियमित करें
- हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें
- धूप में छाता, टोपी या स्कार्फ का उपयोग करें
- बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर धूप से दूर रखें