सार
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर! 15 जिलों में लू का रेड अलर्ट, तो क्या छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बालाघाट में आसमान से बरसेगी रहस्यमयी राहत? जानिए अगले 3 दिन मौसम का बड़ा उलटफेर!
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश इस समय मौसम के दो अलग-अलग रंगों से जूझ रहा है। एक तरफ प्रदेश के कई जिलों में भयावह लू चल रही है, तो दूसरी ओर कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादलों की दस्तक देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश में कभी गर्मी तो कभी राहत की स्थिति बनने का पूर्वानुमान जताया है।
तपती ज़मीन, सूनी सड़कें: 15 जिलों में लू का अलर्ट
आज यानी 25 अप्रैल को ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, उमरिया, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भिंड, श्योपुर और मुरैना सहित 18 जिलों में लू का खतरा है।
दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा
बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता की जरूरत
स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया
बारिश की दस्तक! इन जिलों में राहत की बूंदें
मौसम विभाग ने बताया है कि 26 और 27 अप्रैल को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। ये जिले हैं:
- छिंदवाड़ा
- मंडला
- बालाघाट
- सिवनी
- पांढुर्णा
यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और ट्रफ लाइन की वजह से हो रही है, जो प्रदेश के कुछ हिस्सों को छू रही है।
टॉप हॉट स्पॉट्स: इन शहरों में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड
प्रदेश में गर्मी ने कुछ जगहों पर 44 डिग्री से ऊपर का स्तर पार कर लिया है। जानिए किस शहर का क्या हाल है:
शहर - अधिकतम तापमान (°C)
- खजुराहो - 44.4
- नवगांव - 43.7
- रतलाम - 43.2
- शिवपुरी - 43.0
- सागर - 42.4
इसके अलावा नरसिंहपुर, मंडला, सतना, दमोह, मलाजखंड, नर्मदापुरम, धार, गुना, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, उमरिया, सीधी, बैतूल और रीवा में भी तापमान 41 डिग्री से ऊपर रहा।
मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी: लू और आंधी दोनों से सतर्क रहें
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार आने वाले 3-4 दिन तक प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहेगा। कहीं तेज़ गर्मी का कहर, तो कहीं हल्की राहत की फुहारें देखने को मिलेंगी।
अगले तीन दिन का पूर्वानुमान - जानिए आपका जिला किस कैटेगरी में है
- 25 अप्रैल: लू का रेड अलर्ट – ग्वालियर, मुरैना, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बालाघाट, उमरिया, सतना समेत 15+ जिले
- 26 अप्रैल: लू और आंधी की दोहरी मार – नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ में लू, वहीं छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में बारिश की संभावना
- 27 अप्रैल: आंशिक राहत – बालाघाट, पांढुर्णा, सिवनी में बारिश, लेकिन मुरैना, श्योपुर, मंदसौर, अलीराजपुर में फिर लू
सावधानी ही सुरक्षा: ऐसे करें बचाव
- दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर न निकलें
- खूब पानी पिएं, नारियल पानी और नींबू पानी लें
- सिर पर टोपी या गमछा जरूर रखें
- बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें