सार
मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप चरम पर, कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार। मौसम विभाग ने 21 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया। जानिए अगले 3 दिन का पूरा मौसम अपडेट।
MP Weather: मध्य प्रदेश इस समय प्रचंड गर्मी की चपेट में है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा चुका है। गुरुवार को मौसम विभाग ने 21 जिलों में हीटवेव यानी लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार तेज धूप और तपिश के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा हो सकता है।
इन जिलों में लू का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुरना, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू का अलर्ट जारी किया है।
कहां कितना पहुंचा तापमान?
- रतलाम: 44.2 डिग्री
- नर्मदापुरम, मंडला: 43.2 डिग्री
- सिवनी: 42.6 डिग्री
- टीकमगढ़, शिवपुरी: 42.2 डिग्री
- रीवा, मलाजखंड: 42 डिग्री
- उज्जैन: 41.7 डिग्री
- इंदौर: 41 डिग्री
- भोपाल: 40+ डिग्री
लू का दौर रहेगा जारी
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों—जैसे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग—में पहले से ही लू का असर है। अब पूर्वी जिलों जैसे सागर, सीधी, रीवा, सिंगरौली में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है।
24 से 26 अप्रैल तक मौसम का पूर्वानुमान
- 24 अप्रैल: अलीराजपुर, बड़वानी, भिंड, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, सीधी में लू का असर।
- 25 अप्रैल: बड़वानी, खंडवा, सीधी, सिंगरौली समेत 11 जिलों में हीटवेव की चेतावनी।
- 26 अप्रैल: वही जिले फिर से अलर्ट पर रहेंगे। गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में जताई गई है।
कहीं राहत की उम्मीद?
26-27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बालाघाट में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन बाकी राज्य में गर्मी का दौर जारी रहेगा।