सार
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में हर दिन बदलते मौसम का अनोखा खेल जारी है। कहीं तेज धूप तो कहीं अचानक बारिश और ओले गिरने लगे। लू के बीच आंधी का कहर और बिजली के पोल तक झुक गए। आखिर क्यों हो रही है मई में ये मौसम की रहस्यमयी उठापटक?
MP Weather Alert Today: मध्य प्रदेश में मई माह का मौसम लगातार अनिश्चित बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में अचानक तेज आंधी-बारिश और कुछ इलाकों में लू का कहर जारी है। मौसम विभाग की चेतावनियों के बीच प्रदेशवासियों के लिए यह समय रहस्यमय और चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। आइए जानते हैं, आज का मौसम कैसा रहेगा और किन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
MP के 35 जिलों में आंधी-बारिश और ग्वालियर-चंबल में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में तेज लू का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और अन्य 35 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
बुधवार को भी कई जिलों में ओले गिरे और तेज आंधी का दौर जारी रहा
बीते बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे, खासकर सीहोर के गांवों में। रतलाम, विदिशा, धार, छिंदवाड़ा जैसे जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल और इंदौर में दोपहर तक गर्मी थी, पर बाद में अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश हुई।
खजुराहो में पारा पहुंचा 46 डिग्री, अन्य जिलों में भी गर्मी ने बढ़ाई तपिश
खजुराहो में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा। नौगांव में 45.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 44.5 डिग्री, ग्वालियर में 44.6 डिग्री जैसे रिकार्ड तापमान दर्ज हुए। वहीं, भोपाल और इंदौर में भी गर्मी का असर महसूस किया गया, जहां पारा 39 से 36 डिग्री के बीच था।
मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी: एक्टिव सिस्टम से प्रदेश में जारी है अनिश्चित मौसम
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश के ऊपर एक ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसके कारण लगातार आंधी-बारिश और गर्मी का मिश्रित मौसम बना हुआ है। अगले चार दिनों तक इसी तरह का मौसम जारी रहने की संभावना है।
अगले चार दिनों का विस्तृत मौसम पूर्वानुमान
- 22 मई: ग्वालियर-चंबल संभाग में लू का अलर्ट, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
- 23 मई: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट।
- 24 मई: प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना।
- 25 मई: प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा, तेज हवाओं के कारण सतर्कता जरूरी।
सावधान रहें: तेज हवा और आंधी के कारण हो सकते हैं नुकसान
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे तेज आंधी और लू के दौरान सावधानी बरतें। खुले मैदानों में जाने से बचें, बिजली गिरने और पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है। वाहन चलाते समय भी खास ध्यान रखें।