जबलपुर में नाले से मिली महिला की लाश ने खोले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज़! पुलिस पूछताछ में पति ने किया चौंकाने वाला कबूलनामा—आख़िर क्यों शक की आग में जल उठा एक रिश्ता? सच्चाई करेगी आपको हैरान!
Jabalpur News: MP के जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक महिला की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए महिला के पति को ही कातिल घोषित किया है। शक और अविश्वास ने एक हंसते-खेलते दंपति की जिंदगी तबाह कर दी।
12 मई को मिला महिला का शव, मंगेला के नाले में पड़ी थी लाश
12 मई को जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम मंगेला में एक नाले के पास महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखकर लग रहा था कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
परिवार से हुई पहचान, मृतका थी पारबती वरकड़े
पुलिस ने मृतका की पहचान उसके रिश्तेदारों की मदद से की। शव की पहचान पारबती वरकड़े (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई, जो कि अपने पति शिवकुमार वरकड़े के साथ मजदूरी के लिए मंगेला आई थी। वह मूलतः दूसरे जिले से ताल्लुक रखती थी।
पति से पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जब पुलिस ने पारबती के पति शिवकुमार वरकड़े से पूछताछ की, तो उसने खुद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। पति ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। इस स्वीकारोक्ति के साथ ही केस की गुत्थी सुलझ गई।
'पत्नी आधी रात खेत में गई, अर्धनग्न हालत में मिली' – पति का बयान
शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि 10 मई की रात दोनों ने साथ खाना खाया और सो गए थे। रात के समय जब वह उठा तो देखा कि पत्नी बिस्तर पर नहीं थी। उसे खोजते हुए वह खेतों तक पहुंचा, जहां पत्नी अर्धनग्न हालत में सो रही थी। यह देखकर वह आग-बबूला हो गया।
गुस्से में उठाया खौफनाक कदम – कुल्हाड़ी और डंडे से किया हमला
गुस्से में आकर शिवकुमार ने खेत में पड़ी कुल्हाड़ी और डंडे से पत्नी के सिर और छाती पर बेरहमी से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वह शव को एक साड़ी में लपेटकर गांव के पास नाले में फेंक आया।
हत्या के बाद गांव भागा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या को अंजाम देने के बाद शिवकुमार अपने गांव भाग गया था। लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सूचना के आधार पर उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
घरेलू अविश्वास बना हत्या की वजह, पुलिस कर रही आगे की जांच
पुलिस के अनुसार, यह हत्या पूरी तरह घरेलू अविश्वास, मानसिक असंतुलन और रिश्तों में बिगड़ती समझ का परिणाम है। पुलिस ने IPC की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पारबती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई।