सार

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है! कई जिलों में लू, ओले और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी, तापमान में उतार-चढ़ाव। जानें कब होगी ठंडक और कहाँ बनेगी गर्मी!

 

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का रंग-रूप बदलता नजर आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में एक ओर तेज लू का प्रकोप है, तो दूसरी ओर कुछ इलाकों में ओले के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम समेत 25 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की चेतावनी जारी कर दी है। जबलपुर में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

MP में मौसम की इस अद्भुत वैरायटी में क्या है?

MP Weather Today: अलग-अलग जिलों में दिख रहे मौसम के अलग रंग

भोपाल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, जबलपुर और मंडला सहित कई प्रमुख शहरों में आज के दिन अधिकतम तापमान ने अपने-अपने आंकड़े दर्ज किए हैं। उदाहरण के तौर पर, भोपाल में 41.3°C, गुना में 42°C और रतलाम में 42.5°C तक तापमान देखा गया है। न्यूनतम तापमान भी इलाकों अनुसार भिन्न-भिन्न रहे – जैसे भोपाल में 25°C और इंदौर में 26.5°C। 

बीते 24 घंटे में कहां हुई बारिश और कहां ओलावृष्टि?

पिछले 24 घंटों में सौंसर, बैहर, छिंदवाड़ा, मलाजखंड, कुरई, लांजी आदि इलाकों में विभिन्न मात्रा में वर्षा दर्ज हुई है। पांढुर्ना, सिवनी और बालाघाट में ओले गिरने की खबरें भी सामने आई हैं।

MP के इन जिलों मे लू की दस्तक

धार, उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, राजगढ़, बड़वानी, शाहजहांपुर, आगर मालवा, पन्ना, सागर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ तथा निवाड़ी जिलों में तेज लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, धार, उज्जैन, दाहोद, खरगोन और इंदौर जिलों में गर्म रातों की भी चेतावनी है।

गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं

अशोकनगर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मौसम मॉडल के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। इस परिवर्तन से कुछ इलाकों में ठंडक का अहसास होगा, लेकिन वहीं कुछ हिस्सों में गर्मी फिर से लौट सकती है।

क्या बदल जाएगा मौसम का नक्शा?

यह नई मौसमी धारा बताते है कि देश की पांच प्रमुख मौसम सिस्टम बदलती परिस्थितियों पर अपने-अपने असर डाल रही हैं। मध्य प्रदेश में बदलते मौसम की इस कहानी में सुनहरा और रहस्यमयी मिजाज देखने को मिलता है, जहां कुछ जिलों में बरसात, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है।