- Home
- States
- Madhya Pradesh
- मोबाइल-चेन लूटे, नारियल तोड़ने वाला चाकू से मारा…लेकिन सोनम कहां है? शिलांग मर्डर केस में चौंकाने वाला मोड़
मोबाइल-चेन लूटे, नारियल तोड़ने वाला चाकू से मारा…लेकिन सोनम कहां है? शिलांग मर्डर केस में चौंकाने वाला मोड़
Shillong honeymoon case: हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलांग में लाश मिली, शरीर पर नारियल काटने वाले चाकू के गहरे घाव! पत्नी सोनम अब तक लापता... पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, लेकिन कातिल कौन? साजिश या विश्वासघात? रहस्य अब भी बरकरार…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ 20 मई को हनीमून पर शिलांग गए थे। सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए। अब जब राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। जिसमें स्पष्ट हो गया है कि वह हादसे का शिकार नहीं हुआ, बल्कि उसकी जघन्य हत्या की गई है।
11 दिन बाद जंगल में मिला पति का शव
लगातार 11 दिन की खोजबीन के बाद शिलांग के डबल डेकर झरने के पास एक पेड़ से राजा रघुवंशी की लाश मिली। शव की हालत डिकंपोज हो चुकी थी, लेकिन हाथ पर गुदा नाम 'राजा' देखकर पहचान की गई। यह दृश्य पूरे परिवार और पुलिस के लिए चौंकाने वाला था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा – नारियल काटने वाले चाकू से हुई हत्या
राजा की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर धारदार हथियार के कई वार पाए गए। खास बात यह रही कि हत्या नारियल काटने वाले 'डाव' जैसे चाकू से की गई थी, जो घटनास्थल से 10 फीट दूर मिला।
खाई से मिला मोबाइल और हथियार, लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं
मृत शरीर मिलने के अगले दिन पुलिस दोबारा घटनास्थल पर पहुंची और 150 फीट गहरी खाई में तलाशी के दौरान राजा का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया। हैरानी की बात ये रही कि अब तक पत्नी सोनम का कोई सुराग नहीं मिल सका।
क्या सोनम भी शिकार बनी या हत्या की गवाह? सवालों की बौछार
राजा की पत्नी सोनम की गुमशुदगी ने इस केस को और रहस्यमयी बना दिया है। क्या वो भी हमले की शिकार हुई या फिर वो इस हत्या की गवाह थी और किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकती है? फिलहाल ये सवाल पुलिस को उलझाए हुए हैं।
परिजनों का आरोप – पुलिस की लापरवाही से बिगड़ा मामला
राजा के परिजनों ने शिलांग पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शुरुआती दिनों में पुलिस ने गंभीरता से तलाश नहीं की और महज औपचारिकता निभाई। पोस्टमार्टम में भी देरी की गई, जिससे जांच प्रभावित हुई।
मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद तेज हुई जांच, बनी स्पेशल टीम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के दखल के बाद शिलांग पुलिस हरकत में आई। 25 से ज्यादा जवानों की सर्च टीम बनाई गई और अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) हर एंगल से जांच कर रही है। लेकिन असली रहस्य अब भी बना हुआ है – सोनम कहां है?
मर्डर मिस्ट्री या प्लानिंग? कब खुलेगा रहस्य का ताला?
राजा की हत्या, पत्नी का गायब होना और घटनास्थल पर मिले सुराग – ये केस एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री की ओर इशारा करता है। क्या पुलिस सच तक पहुंच पाएगी? क्या सोनम सुरक्षित है या उसे भी मार दिया गया है? अब देश की नजरें इस रहस्य पर टिकी हैं।