- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP की 'ब्लडी लव स्टोरी': नाबालिग ने पति की हत्या के बाद प्रेमी को भेजा मर्डर LIVE – ‘देखो, अब वो नहीं रहा
MP की 'ब्लडी लव स्टोरी': नाबालिग ने पति की हत्या के बाद प्रेमी को भेजा मर्डर LIVE – ‘देखो, अब वो नहीं रहा
MP के इंदौर में नाबालिग पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की खौफनाक हत्या की। बीयर की बोतल से किए 36 वार, वीडियो कॉल पर शव दिखाकर बोली- "काम हो गया है"! पढ़ें पूरी मर्डर मिस्ट्री।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मामला बुरहानपुर का, इंदौर-इच्छापुर रोड पर मिला शव
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पीड़ित राहुल उर्फ गोल्डन (25) का शव इंदौर-इच्छापुर रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में मिला। शरीर पर धारदार हथियार से किए गए 36 वारों के निशान थे।
"काम हो गया": प्रेमी को वीडियो कॉल पर दिखाया पति का शव
हत्या के बाद नाबालिग पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल की और पति के खून से लथपथ शव को दिखाते हुए कहा – “काम हो गया है”। पुलिस के अनुसार, इस कॉल के जरिए युवराज को हत्या की पुष्टि दी गई, जो इस खौफनाक साजिश का हिस्सा था।
हत्या की प्लानिंग पहले से थी, पति को शॉपिंग के बहाने ले गई बाहर
हत्या की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। नाबालिग पत्नी ने 12 अप्रैल की शाम राहुल को शॉपिंग के बहाने बाहर बुलाया। वापस लौटते समय सड़क किनारे एक ढाबे पर भोजन किया गया। इसके बाद वह राहुल को जानबूझकर आईटीआई कॉलेज के पास स्पीड ब्रेकर के पास रोकती है और वहीं उसकी चप्पल गिरने का बहाना करती है।
पीछा कर रहे थे प्रेमी के दोस्त, झाड़ियों में ले जाकर की हत्या
जैसे ही बाइक रुकी, पीछे से बाइक पर सवार ललित और एक नाबालिग दोस्त पहुंचे। उन्होंने राहुल को झाड़ियों में घसीटा और बीयर की टूटी बोतल और धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। राहुल को 36 बार चाकू और बोतल से मारा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों की फरारी और पुलिस गिरफ्त में आने की कहानी
हत्या के बाद सभी आरोपी रावेर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर इटारसी होते हुए उज्जैन भाग गए। लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर जल्द ही इनका सुराग मिला और इंदौर के सांवेर से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन-कौन हैं आरोपी?
- नाबालिग पत्नी – हत्या की मुख्य साजिशकर्ता
- भरत उर्फ युवराज (20) – प्रेमी
- ललित (20) – दोस्त
- एक अन्य नाबालिग साथी
चारों आरोपी लगातार एक-दूसरे से मोबाइल कॉल पर संपर्क में थे। युवराज से पूछताछ में पूरी हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
पति को गलत धंधे में धकेलने की धमकी देता था राहुल
नाबालिग पत्नी के बयान के अनुसार, राहुल उसके साथ मारपीट करता था और उसे गलत काम करने के लिए मजबूर करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दे दिया।
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और हत्या के इस खौफनाक मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के साथ कॉल रिकॉर्ड और घटनास्थल की जानकारी जुटा रही है।