सार
MP News: MP में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा 10% इनाम। भोपाल बिजली कंपनी ने नई इनाम योजना लागू की। जानिए कैसे करें रिपोर्ट और पाएं रिवॉर्ड।
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब बिजली चोरी पकड़वाने पर इनाम मिलेगा। इस योजना की शुरूआत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने की है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति बिजली चोरी की सटीक जानकारी देता है, तो उसे कुल वसूली योग्य राशि का 5 प्रतिशत नगद इनाम मिलेगा। बाकी 5 फीसदी धनराशि कुल वसूली योग्य पैसे के वसूल होने पर दी जाएगी।
बिजली चोरी रोकने की क्या है नई योजना और क्यों है ये खास?
भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली चोरी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इसे रोकने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक अनोखा कदम उठाया है। अब कोई भी व्यक्ति अगर बिजली चोरी की सही सूचना देता है और उस पर कार्रवाई सफल होती है, तो उसे पैसे मिलेंगे। यह पहली बार है जब कंपनी ने आम जनता को सीधे इनाम देने की स्कीम लागू की है।
भोपाल के लिए नियमों में किए गए प्रमुख बदलाव
नई योजना के तहत, सूचना देने वालों को अब दो चरणों में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सूचना सही निकलने पर 5% नगद इनाम। वसूली पूरी हो जाने पर अतिरिक्त 5%। सभी सहयोगी कर्मचारियों के लिए 2.5% प्रोत्साहन राशि का प्रावधान भी। यह बदलाव बिजली चोरी को रोकने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
बिजली चोरी पकड़वाने पर किसे मिलेगा इनाम?
यह योजना सिर्फ आम जनता के लिए नहीं है, बल्कि कंपनी के स्थायी, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी बिजली चोरी की सूचना देने पर ईनाम दिया जाएगा। इससे टीमवर्क को भी बढ़ावा मिलेगा और कर्मचारी भी और सजग रहेंगे। इतना ही नहीं पारितोषिक योजना की पूरी जानकारी जैसे बिलिंग, भुगतान से जुड़ी जानकारी को भी आनलाइन करने की व्यवस्था की गई है।