सार
MP Crime News: दमोह में एक पिता ने समोसा खिलाने के बहाने तीन बेटियों को ज़हर देकर खुद भी जान दे दी। पत्नी से विवाद और शराब की लत बताई जा रही है वजह। पुलिस जांच में जुटी।
Damoh poisoning case: “एक पिता जब रक्षक की जगह भक्षक बन जाए, तो समाज के तमाम रिश्ते शर्मिंदा हो जाते हैं।” दमोह जिले के मुहरई गांव से ऐसी ही एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। एक पिता ने अपने तीन मासूम फूल-सी बेटियों को समोसा खिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाकर तालाब किनारे ज़हर दे दिया और खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। चारों की मौत हो चुकी है।
समोसा खिलाने के बहाने ले गया मौत की ओर
घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की है। हरियाणा निवासी विनोद जाट, जोकि ससुराल पक्ष में पत्नी और बेटियों के साथ दमोह आया हुआ था, बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने का कहकर बाइक पर ले गया। कुछ देर बाद पड़ोसी गजेंद्र बाइक वापस लेकर आ गया, लेकिन विनोद और तीनों बच्चियां नहीं लौटे।
जब परिजनों ने पूछताछ की तो गजेंद्र ने बताया कि वे तालाब किनारे बैठे हैं। तभी कुछ लड़कों ने सूचना दी कि एक आदमी और कुछ बच्चे तालाब किनारे तड़पते हुए मिले हैं। परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि विनोद व तीनों बेटियां ज़हर के असर से तड़प रही थीं।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई मासूम ज़िंदगियां
परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने बताया कि विनोद, उसकी डेढ़ साल की बेटी महक और 5 वर्षीय खुशी की मौत हो चुकी है। 7 वर्षीय खुशबू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
शराब और झगड़े बने पीछे की वजह?
पत्नी जूली अहिरवाल ने बताया कि विनोद हरियाणा के बिमानी जिले का रहने वाला था और वह 25 अप्रैल को मायके दमोह आया था। 5 मई को जूली के भाई की शादी थी। लेकिन बारात के दिन विनोद ने शराब पीकर हंगामा किया। इसके बाद उसे बारात में जाने से रोक दिया गया था। कुछ दिन तक वह शांत रहा, लेकिन फिर शराब पीने लगा। घटना वाले दिन सुबह बच्चियों को बाजार ले जाने की बात कहकर निकला और उनकी जिंदगी छीन ली।
नानी बोलीं कई बार समझाया, पर दामाद नहीं सुधरा
मृत बच्चियों की नानी दसोदा बाई ने बताया कि उनका दामाद अत्यधिक शराब पीता था और घर में झगड़ा करता था। उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। उन्होंने कहा, "आज कोई लड़ाई-झगड़ा भी नहीं हुआ था। बस बेटियों को ले गया और सब खत्म कर दिया।"
पुलिस जांच में जुटी, वजह अभी स्पष्ट नहीं
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। घटना के कारण की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और हर पहलू पर जांच जारी है।