सार
ग्वालियर की सड़कों पर रील के लिए हुए इस स्टंट ने मचाया बवाल। प्यार की पब्लिसिटी में कानून तोड़ा, वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने बजा दी चालान की सीटी! जानिए कैसे इश्क बना सड़क पर खतरा!
Gwalior viral video: ग्वालियर की सड़कों पर एक नवविवाहित जोड़े ने वायरल वीडियो बनाने की कोशिश में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक इस हद तक पहुंची कि दुल्हन कार के बोनट पर बैठ गई और दूल्हा छत पर तलवार लहराते नजर आया। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।
चलती कार पर दुल्हन का 'नो एंट्री' डांस, दूल्हा बना 'तलवारबाज़'
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की एर्टिगा कार (नंबर MP07 ZH 0835) चल रही है और उसी दौरान दुल्हन पारंपरिक लहंगे में गाड़ी के बोनट पर 'नो एंट्री' गाने पर डांस कर रही है। वहीं दूल्हा कार की छत पर तलवार लहराते हुए खड़ा है। यह वीडियो उनके दोस्त अंशु तोमर की शादी के दौरान शूट किया गया था।
ट्रैफिक के बीच किया गया स्टंट, कानून का हुआ उल्लंघन
वीडियो की खास बात ये है कि ये सब कुछ चलती ट्रैफिक के बीच हो रहा है, जिससे न सिर्फ उनकी जान जोखिम में थी, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में थी। ऐसे स्टंट्स पर सख्ती से रोक लगाने के लिए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों के उल्लंघन पर कार मालिक पर ₹500 का चालान काटा गया। हालांकि वीडियो में कई तरह की लापरवाही दिखने के बावजूद सजा मामूली रही।
पुलिस की अपील – सोशल मीडिया के लिए न करें जानलेवा स्टंट
ग्वालियर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में ऐसे स्टंट न करें, जो खुद की और दूसरों की जान को खतरे में डालें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबक: प्यार में पागलपन ठीक है, लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन भी जरूरी
ऐसे वीडियो महज एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि पब्लिक सेफ्टी पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं। नियमों को नजरअंदाज कर जो पब्लिसिटी मिलती है, उसका खामियाजा अक्सर हादसे में बदल सकता है। सोशल मीडिया की दौड़ में शामिल होना गलत नहीं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कानून को ताक पर रख दिया जाए। ग्वालियर की ये घटना सबको यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या वाकई कुछ लाइक्स और व्यूज़ जान से ज्यादा कीमती हैं?