सार

MP के छिंदवाड़ा में एक 11 वर्षीय छात्रा ने मोबाइल फोन छीनने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां की डांट के बाद उठाया खौफनाक कदम, पुलिस कर रही जांच।

Chhindwara Suicide News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सिर्फ 11 साल की एक बच्ची दीपिका धुर्वे ने आत्महत्या कर ली। दीपिका कक्षा 8वीं की छात्रा थी और अपने गांव कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती थी।

बच्ची के लिए मोबाइल की लत बनी जानलेवा

बताया जा रहा है कि दीपिका को मोबाइल फोन चलाने की लत लग चुकी थी। वह दिनभर मोबाइल में गेम और वीडियो देखती रहती थी। इस बात से उसकी मां काफी परेशान थी और कई बार समझाने की कोशिश भी की थी। शनिवार को जब दीपिका की मां ने नाराज होकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे डांटा, तो बच्ची ने यह कदम उठा लिया।

क्या करता है परिवार, कैसे हुई घटना?

दीपिका के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और घटना के समय वह काम पर गए हुए थे। घर में उसकी मां और बड़ी बहन ही मौजूद थीं। बड़ी बहन नहाने गई थी और मां घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान, दीपिका ने घर के अंदर एक कमरे में खुद को फंदे से लटका लिया। जब उसकी बहन लौटी, तो उसे झूलते हुए देखा और तुरंत परिवार को जानकारी दी गई।

महज 11 साल की बच्ची के खौफनाक कदम से पूरा गांव स्तब्ध

दीपिका को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार ही नहीं, पूरा गांव स्तब्ध है। एक छोटी सी बात पर बच्ची का यह खौफनाक कदम हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

पुलिस जांच में पता चली वजह

कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्ची को उसकी मां ने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग पर डांटा और डिवाइस छीन लिया था। इसके बाद दीपिका ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

छोटे बच्चों के लिए डिजिटल दुनिया की लत है कितनी खतरनाक?

यह घटना केवल एक बच्ची की मौत नहीं, बल्कि समाज के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है। मोबाइल और इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से बच्चों की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। अभिभावकों को अब सख्ती से ज्यादा संवाद की जरूरत है, ताकि बच्चों के भीतर की भावनाओं को समझा जा सके। छोटी-सी उम्र में डिजिटल दुनिया की लत और उससे जुड़े मानसिक तनाव बच्चों को काफी हद तक प्रभावित कर रहे हैं।