नदी से स्नान कर लौटी चाची के हाथ में खाली लोटा देखकर भतीजा आगबबूला हो गया। अंधविश्वास में अंधा बना युवक लाठी और पत्थर से चाची पर टूट पड़ा। कुछ ही मिनटों में शांत दोपहर खून से सन गई… क्या सिर्फ खाली लोटा बना मौत की वजह? 

Jabalpur News: जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अंधविश्वास के चलते एक युवक ने अपनी ही चाची की नृशंस हत्या कर दी। घटना शुक्रवार को ग्राम कुम्ही सतधारा में हुई, जहां 57 वर्षीय तितरी बाई बरकड़े नदी से स्नान कर घर लौट रही थीं।

‘खाली लोटा देखकर क्रोध आ गया’ – अंधविश्वास में डूबा था आरोपी 

घटना कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्ही सतधारा की है। 57 वर्षीय तितरी बाई बरकड़े शुक्रवार को नदी से स्नान कर घर लौट रही थीं। रास्ते में उसे उसका भतीजा मत्तु सिंह बरकड़े मिला, जिसके हाथ में लाठी थी। तितरी बाई के हाथ में खाली लोटा देखकर उसके भतीजे मत्तु सिंह बरकड़े (जेठ का बेटा) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। स्थानीय मान्यता के अनुसार, रास्ते में खाली लोटा देखना अपशकुन माना जाता है। इसी विश्वास के चलते मत्तु ने अपनी चाची पर अपशब्दों की बौछार कर दी।

लाठी से हमला, फिर पत्थर से कुचला चेहरा – दिल दहला देने वाला मंजर 

जब तितरी बाई ने विरोध किया, तो मत्तु ने उस पर लाठी से बेरहमी से हमला कर दिया। वह जमीन पर गिर गईं तो आरोपी ने पास पड़े पत्थर से उनका चेहरा कुचल दिया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।

ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना तितरी बाई के परिजनों और पुलिस को दी। कुंडम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मत्तु सिंह अंधविश्वास के कारण चाची से इतना नाराज हुआ कि उसने उनकी जान ले ली। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।