सार
भोपाल में हत्या के प्रयास में जेल गया हिस्ट्रीशीटर अरमान जेल से छूटते ही फायरिंग का शिकार बना। CCTV में कैद इस साजिश में 3 बदमाश शामिल थे। सवाल उठता है – क्या ये बदले की कार्रवाई थी?
Bhopal crime news: MP के भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। हत्या के प्रयास के मामले में जेल से हाल ही में रिहा हुआ हिस्ट्रीशीटर अरमान जैसे ही बाहर निकला, उस पर तीन बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी। हमले की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
तीन हमलावरों ने की सुनियोजित फायरिंग
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि फैजल नामक बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर आता है और अरमान पर निशाना साधते हुए गोली चला देता है। उसके साथ तीन अन्य युवक धारदार हथियार लिए हुए हैं। इस हमले की पूरी योजना पहले से बनाई गई प्रतीत होती है।
हिस्ट्रीशीटर पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
हमले में अरमान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
हत्या के प्रयास में पहले ही जा चुका है जेल
जानकारी के अनुसार अरमान हाल ही में धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत जेल गया था। तीन दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था। गुरुवार को वह अपनी मौसी के घर बाग फरहत अफज़ा आया हुआ था, जहां पर यह हमला हुआ।
CCTV में कैद हर मूवमेंट, पुलिस के हाथ लगे सुराग
घटना स्थल के पास लगे कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। फुटेज में हमलावरों के चेहरे भी स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं।
बदला या पुरानी रंजिश? जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हमला पुरानी रंजिश का परिणाम है या जेल से छूटने के बाद किसी गैंग के इशारे पर अरमान को रास्ते से हटाने की कोशिश की गई। एंगल यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह गैंगवार का हिस्सा तो नहीं।
भोपाल में बढ़ते आपराधिक घटनाएं
हाल की घटनाओं ने राजधानी भोपाल की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े गोली चलना और खुलेआम बदमाशों का घूमना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।