Child abuse Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन में पिता ने शैतानी हदें पार कर दीं। मासूम बेटी की हिम्मत से खुला ये काला राज, जहां घर की दीवारें चीख उठीं और टूट गया विश्वास का रिश्ता। पुलिस की जांच में चौंकाने वाले सच उजागर हुए।

Khargone crime against women: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने समाज और इंसानियत दोनों को झकझोर दिया। जिस रिश्ते को सबसे सुरक्षित माना जाता है, उसी पर एक बाप ने अपनी हवस से बदनुमा दाग लगा दिया। श्रमिक पिता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को कई बार हवस का शिकार बनाया और उसके बचपन को डर और धमकी की जंजीरों में जकड़ दिया।

कब और कैसे शुरू हुई बेटी के साथ पिता की दरिंदगी?

खरगोन के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के इस मामले में पीड़ित बच्ची ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि करीब 40 दिन पहले उसके पिता ने पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, उसने डरा-धमका कर कई बार बेटी को नदी किनारे और जंगल में लकड़ी बीनने के बहाने ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। हर बार वह पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी देता था, जिससे डरी-सहमी बच्ची चुप्पी साधे रही।

पति की करतूत पर पीड़िता की मां को हुआ शक तो चली गई मायके

सूत्रों के मुताबिक, लड़की अपने परिवार में तीन बहनों में सबसे बड़ी है। पीड़िता का पिता मजदूरी करता था, जबकि मां घर सम्भालती थी। एक दिन अचानक बच्ची की मां ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और जब रात में घर में झगड़ा हुआ, तो मां को अनहोनी का शक हुआ। वह साहस दिखाते हुए सभी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई। वहां बहुत पूंछने के बाद बेटी ने अपने बाप की करतूत अपनी मां से बयां की, जिसे सुनकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई। कुछ दिन बाद जब परिवार घर लौटा, तो आरोपी पिता ने फिर से पत्नी और बेटियों के साथ मारपीट की, जिससे बच्ची का डर और बढ़ गया।

पुलिस चौकी पहुंची मां-बेटी ने बयां किया खौफनाक सच

इसी डर और भय के माहौल ने एक दिन बच्ची और उसकी मां को आखिरकार पुलिस तक पहुंचा दिया। वे बलकवाड़ा थाना पुलिस चौकी में मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचीं, लेकिन वहीं उन्होंने दुष्कर्म जैसे वीभत्स कृत्य के राज भी खोल दिए। बच्ची ने पुलिस को बताया कि कैसे उसके पिता ने न सिर्फ मां को बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी क्राइम रिकार्ड था।

पुलिस की सख्ती: आरोपी गिरफ्तार, शुरू हुई जांच

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि बच्ची और उसके परिवार की पूरी सुरक्षा की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।