सार
MP के इंदौर में नागझिरी थाना क्षेत्र में महिला पर पति ने चाकू से किया जानलेवा हमला। दो साल से मायके में रह रही महिला ने कोर्ट में तलाक का केस दायर किया था।
Indore Woman Attack: इंदौर के नागझिरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई, जब एक महिला पर उसके ही पति ने सरेआम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह वही पति है, जिससे महिला दो साल से अलग रह रही थी और तलाक का केस कोर्ट में लंबित है।
7 साल की शादी, 2 साल की दूरी – और अब खूनी वार!
इंदिरा नगर निवासी 30 वर्षीय ज्योति की शादी 7 साल पहले नलवा गांव के राजकुमार मरमट से हुई थी। शादी के बाद ही राजकुमार का असली चेहरा सामने आने लगा। कोई काम नहीं करता था, शराब पीकर रोज घर में उत्पात मचाता और पत्नी पर शक करता। ज्योति की एक बेटी भी है, जिसे वह पिछले दो वर्षों से अकेले ही पाल रही है।
कंपनी जा रही थी, रास्ते में पति ने रोका... और फिर!
सुबह-सुबह जब ज्योति सिलाई कंपनी में अपनी ड्यूटी पर जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक पति राजकुमार सामने आ गया। उसने ज्योति को ससुराल चलने का दबाव बनाया, लेकिन मना करने पर उसने चाकू निकाल लिया और गर्दन व हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
तलाक की वजह बनी दुश्मनी
ज्योति ने तलाक के लिए पहले ही कोर्ट में केस दायर कर रखा है। इसके बावजूद राजकुमार लगातार धमकियां दे रहा था। एक बार तो जब वह सास की बीमारी के चलते ससुराल गई थी, तब भी उसने चाकू अड़ा दिया था।
जिंदगी की जंग लड़ रही महिला, आरोपी फरार
गंभीर रूप से घायल ज्योति को तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये मामला क्यों है चर्चा में?
पति-पत्नी के रिश्तों में पनपती नफरत और हिंसा की बानगी। महिला पर कोर्ट में केस होने के बावजूद दबाव और जानलेवा हमला। समाज में तलाक के मामलों में बढ़ती हिंसा का चिंताजनक ट्रेंड।