Indore Crime News: इंदौर की 17 वर्षीय श्रद्धा तिवारी 5 दिन से लापता! क्या उसने खुद घर छोड़ा या कोई पीछा कर रहा था? परिवार ने टोटका लगाया, CCTV में अकेली दिखाई दी। पुलिस की जांच जारी, शहरवासी दुआ कर रहे हैं सुरक्षित वापसी की।
Indore Missing Girl Shradha Tiwari Case: इंदौर की 17 वर्षीय श्रद्धा तिवारी पिछले 5 दिनों से लापता हैं। परिवार ने हर संभव कोशिश की, रिश्तेदारों से संपर्क किया और सोशल मीडिया पर सूचना साझा की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। CCTV फुटेज में श्रद्धा अकेले जाती दिखाई दी, जिससे स्पष्ट होता है कि वह खुद घर से कहीं चली गई। इस बीच, परिजनों ने पुराने टोटके का सहारा लिया और उसकी उल्टी तस्वीर घर के बाहर लगाई।
कौन है श्रद्धा तिवारी और क्यों हुई लापता?
श्रद्धा तिवारी इंदौर की निवासी 17 वर्षीय छात्रा हैं। परिजनों के अनुसार, वह पढ़ाई और घर के अनुशासन को लेकर परेशान थीं। घर में डांट-फटकार के बाद नाराज होकर उन्होंने बिना किसी को बताए घर छोड़ दिया। परिवार ने कई जगह उसकी तलाश की, लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला।
CCTV में अकेले जाते दिखी श्रद्धा-क्या संकेत हैं?
श्रद्धा का CCTV फुटेज सामने आया, जिसमें वह अकेले जाती दिख रही थी। इससे यह साफ हो गया कि किसी ने उसे जबरदस्ती नहीं लिया। परंतु सवाल उठता है-आखिर वह इतनी देर तक कहां रही और किन रास्तों से गुज़री? पुलिस मोबाइल लोकेशन और अन्य सुरागों की जांच कर रही है।
परिवार ने क्यों लगाया टोटका?
श्रद्धा के परिजन पुराने टोटके का सहारा ले रहे हैं। घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर लगाना एक ऐसा उपाय माना जाता है, जिससे व्यक्ति अपनी मर्जी से घर छोड़कर भी जल्दी लौट आता है। इससे पहले इंदौर की सोनम रघुवंशी के लापता होने पर भी यही टोटका सफल रहा था।
पुलिस और शहरवासियों की क्या भूमिका है?
इंदौर पुलिस की टीमें श्रद्धा की तलाश में लगातार जुटी हैं। मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं शहरवासियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धा की सुरक्षित वापसी की दुआ की है। मां अर्चना तिवारी ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को श्रद्धा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।
क्या श्रद्धा जल्द लौटेंगी?
यह केस पूरे इंदौर में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिवार की उम्मीद है कि टोटका और लगातार प्रयासों के बाद श्रद्धा सुरक्षित घर लौट आएंगी। लेकिन सवाल अभी भी मिस्ट्री बना हुआ है-आखिर वह कहां गईं और क्या उन्हें किसी ने देखा?