MP Seoni Car Attack: नौकरी के नाम पर ठगी, पति-पत्नी पर कार में चाकू हमला। हमलावर अर्शित वर्मा ने खुद को मारकर जान दी। प्रकाश ठाकुर नागपुर रेफर, पत्नी श्रद्धा का इलाज जारी। मामला MP में नौकरी धोखाधड़ी और सुरक्षा पर सवाल।
Seoni Husband Wife Attack: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से हत्या, ठगी और आत्महत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। अर्शित वर्मा नामक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर दंपति प्रकाश ठाकुर और श्रद्धा ठाकुर से 10 लाख रुपये लिए। पैसे वापस मांगे जाने पर उसने दंपति पर कार में चाकू से हमला किया और बाद में खुद का गला रेता।
क्या है घटना की कहानी?
यह कहानी है प्रकाश ठाकुर और श्रद्धा ठाकुर नाम के एक दंपति की, जिनसे नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए गए। लेकिन जब वे नौकरी नहीं मिली तो उनकी मासूम उम्मीदें टूट गईं और मामला एक खौफनाक घटना में बदल गया।
क्या नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे गए 10 लाख रुपये?
कहते हैं नौकरी किसी के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत होती है। लेकिन क्या होगा जब ये उम्मीदें धोखे में बदल जाएं? सिवनी के प्रकाश और श्रद्धा ठाकुर ने अर्शित वर्मा नामक युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये दिए। कई महीनों तक वे इंतजार करते रहे, लेकिन युवक लगातार टालमटोल करता रहा और कोई ठोस जवाब नहीं देता था। आखिरकार, मंगलवार को जब महिला को जबलपुर जॉइनिंग के लिए ले जाया गया, तब भी केवल बहाने ही मिले।
आखिरकार क्यों हुआ चाकू से हमला?
जबलपुर से लौटते वक्त दंपति प्रकाश ठाकुर और श्रद्धा ठाकुर ने अर्शित वर्मा से जब पैसे वापस मांगे तो परिस्थिति और बिगड़ी। सिवनी से लगभग 7 किमी पहले साईं मंदिर के पास चलती कार में अचानक अर्शित ने चाकू निकालकर दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले की वजह से प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं श्रद्धा भी बीच बचाव करते हुए घायल हो गईं।
हमलावर ने क्यों की खुदकुशी?
हमले के बाद, जब कार के बाहर भीड़ जमा हो गई, तो अर्शित ने आत्महत्या का एक ऐसा तरीका अपनाया जिससे सबके रोंगटे खड़े हो गए। उसने खुद का गला रेत लिया और मौके पर ही मौत हो गई। एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि श्रद्धा ठाकुर ने स्पस्ट किया है कि युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने बड़ी रकम ली थी। फिलहाल दंपति का इलाज चल रहा है, और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि यह मामला केवल ठगी का नहीं, बल्कि जानलेवा हमला और आत्महत्या का भी है।