- Home
- States
- Madhya Pradesh
- राजा का मर्डर..सोनम अभी जिंदा है? चौंकाने वाले हैं हनीमून मिस्ट्री के ये 5 सवाल
राजा का मर्डर..सोनम अभी जिंदा है? चौंकाने वाले हैं हनीमून मिस्ट्री के ये 5 सवाल
indore couple sonam raja raghuwanshi missing murder case : शिलांग में हनीमून मना रहे राजा रघुवंशी की लाश मिली, पर पत्नी सोनम लापता। क्या हुआ होगा उनके साथ? कई सवालों के जवाब अभी भी अनसुलझे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सोनम ज़िंदा या नहीं? 5 सवाल जो उठा रहे हैं पर्दा
इंदौर से शिलांग हनीमून के लिए गया कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कैसे पति-पत्नी शादी के एक सप्ताह बाद हनीमून मनाने मेघालय जाते हैं। लेकिन मेघालय पहुंचने के 48 घंटे बाद ही दोनों रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाते हैं। कई दिनों तक यह बात होती है कि आखिर वह कहां गए। फिर पुलिस को राजा की लाश मिलती है और सोनम अब भी लापता है। ऐसे में कई तरह के सवाल पुलिस से लेकर परिवार-पब्लिक में उठते हैं। क्या सोनम अभी जिंदा है? उसका अपहरण हुआ है? उसको कहीं और ले जाकर मारा है। या फिर उसको बाग्लादेश भेज दिया है?
पहला सवाल: ‘सोनम अभी जिंदा है…लेकिन कहां है?
सवाल ये है कि हनीमून मनाने के लिए शिलांग पहुंचे राजा रघुवंशी का शव तो मिल गया है, लेकिन सोनम अचानक कहां चली गई। लेकिन सोनम अभी जिंदा है। दरअसल, यह दावा सोनम के भाई ने गोविंद रघुवंशी किया है कि उनकी बहन अभी जिंदा होगी। क्योंकि रेस्क्यू कर रही शिलांग और चेरापूंजी पुलिस को अभी तक उसका फोन या बैग नहीं मिला है। इसलिए, यह अपहरण का मामला हो सकता है।
दूसरा सवाल: क्या सोनम का भी मर्डर कर दिया?
सवाल यह भी है कि सोनम की हत्या हो गई हो? शिलांग की लोकल पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मानें तो जहां सोनम और राजा ठहरे थे, वहां ओसरा हिल्स के आसपास बहुत सारे लोकल गैंग एक्टिव हैं। तो हो सकता है कि लूटपाठ के उद्देशय से राजा मर्डर कर दिया हो और सोनम का भी दूर लेकर जाकर मार दिया हो। क्योंकि राजा का पर्स, गले की चेन, हीरे और सोने की अंगूठी, ब्रेसलेट और पावर बैंक गायब है। जिनकी कीमत लाखों रुपए हैं।
तीसला सवाल: क्या सोनम को किडनैप कर बांग्लादेश भेजा
राजा की हत्या के बाद सोनम के अभी तक नहीं मिलने को लेकर आशंका जताई जा रही है कि उसे किडनैप कर बांग्लादेश भेज दिया होगा। क्योंकि बांग्लादेश की बॉर्डर भी उस इलाके से लगी हुई है। ऐसा सुना है कि यहां जो नए कपल घूमने आते हैं, उनमें से लड़कियों को उठाकर ले जाते हैं।
चौथा सवाल: कोई पुराना बदला तो नहीं?
सोशल मीडिया पर यह भी चर्चाएं हो रही हैं कि कहीं राजा से किसी ने पुराना बदला लेने के लिए तो यह सब नहीं किया है। क्योंकि राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते थे, तो हो सकता है कि इसी जलन से यह सब किया हो। अगर यह कड़ी मिल जाती है तो सोनम भी मिल सकती है।
आखिरी सवाल: पुराना लव अफेयर तो नहीं
सोनम और राजा रघुवंशी केस में यह भी चर्चाएं लोग कर रहे हैं तो यह मामला लव-अफेयर से तो नहीं जुड़ा। कहीं राजा या सोनम का कोई पुराना अफेयर रहा हो, कोई प्रेमी या प्रेमिका ने जिसका बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया हो। हालांकि asianetnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।
आखिरी तस्वीर से सोनम का लग सकता है पता?
राजा और सोनम का शिलांग में घूमने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक्टिव पर सोहरा हिल्स के पास घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह एक होटल के बाहर 5 मिनट तक रूकते हैं। फिर दोनों नजर नहीं आते। अगर इस तस्वीर के बाद दोनों कहां गए थे, कौन उनको फॉलो कर रहा था यह सब पता चल जाए तो सोनम का पता लग सकता है।