सार
MP के इंदौर में अचानक लौट आया कोरोना! बुजुर्ग महिला की रहस्यमयी मौत, युवक अस्पताल में आइसोलेट। क्या एक बार फिर शहर खतरे में है? डॉक्टरों ने दी चेतावनी- लक्षणों को हल्के में न लें!
Indore Corona Cases: इंदौर शहर में लंबे समय बाद कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। दो नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक युवक और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है, जबकि युवक आइसोलेशन में है।
74 वर्षीय महिला की मौत, पहले से थी किडनी की बीमारी
बुजुर्ग महिला इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र की निवासी थीं। उन्हें पहले से ही गंभीर किडनी की बीमारी थी। उन्हें सीवियर सेप्टिक की हालत में अस्पताल लाया गया। फ्लू पैनल जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौत का मुख्य कारण उनकी पुरानी बीमारियां रहीं।
युवक को खांसी-बुखार से नहीं मिली राहत, जांच में निकला पॉजिटिव
दूसरा मामला एक युवक का है, जिसे सर्दी-खांसी की शिकायत थी। इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो अरबिंदो अस्पताल में फ्लू पैनल जांच की गई, जिसमें कोरोना पॉजिटिव निकला। युवक को तत्काल अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
फ्लू पैनल टेस्ट से हुआ खुलासा, वायरस ने बदला रूप?
अरबिंदो अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. विनोद भंडारी के अनुसार, कई बार सामान्य लक्षण गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करते हैं। उन्होंने बताया कि "फ्लू पैनल जांच" में विभिन्न वायरल संक्रमणों की पहचान होती है, जिससे कोरोना की पुष्टि हुई।
डॉक्टरों की चेतावनी: लक्षणों को न करें नजरअंदाज
विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को लंबे समय तक खांसी, बुखार या थकान महसूस हो, तो उसे नजरअंदाज न करें। समय रहते जांच करवाना और जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।
अस्पताल अलर्ट मोड पर, फिर से शुरू हुई निगरानी प्रक्रिया
शहर के प्रमुख अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग शुरू कर दी गई है और अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड पर है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग भी दोबारा शुरू की जा सकती है।
कोरोना का साया फिर से? शहर में बढ़ी चिंता
हालांकि शहर में केवल दो मामले सामने आए हैं, लेकिन इन घटनाओं ने एक बार फिर आम जनता की चिंता बढ़ा दी है। विशेष रूप से बुजुर्ग और कोमॉर्बिड व्यक्तियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।