सार
MP के शहडोल में नई दुल्हन के लिए तोहफा लेने निकले दूल्हे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शादी के 24 घंटे भी नहीं बीते थे… तोहफा क्या था? कैसे हुई टक्कर? क्यों दुल्हन का सुहाग उजड़ गया? पढ़िए इस रहस्यमयी हादसे की पूरी कहानी।
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक नवविवाहित दूल्हा अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गया था, लेकिन लौटते वक्त उसकी मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब दूल्हा दीपेंद्र साकेत शादी में मिली मोटरसाइकिल से बाजार गया था।
दूल्हन को सरप्राइज करने निकला था दूल्हा
ग्राम झिरीया निवासी 22 वर्षीय दीपेंद्र साकेत की शादी 20 अप्रैल को सीधी जिले के मगरोहर गांव में हुई थी। अगले दिन यानी 21 अप्रैल की दोपहर विदाई के बाद दूल्हा अपनी नवविवाहित पत्नी के लिए एक खास तोहफा लेने बाइक से ब्यौहारी गया था। लौटते समय जब वह गांव से महज दो किलोमीटर दूर ग्राम सराई सांधा के पास पहुंचा, तभी उसकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही मौत हो गई
हादसा इतना जबरदस्त था कि दीपेंद्र साकेत और दूसरी बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
नई नवेली दुल्हन के सपने चकनाचूर
जिस समय दीपेंद्र की मौत की खबर घर पहुंची, तब उसकी पत्नी शादी के जोड़े में सज-संवरकर अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही थी। जैसे ही परिजनों को हादसे की सूचना मिली, घर में मातम छा गया। खुशी का माहौल देखते ही देखते चीख-पुकार और रोने-बिलखने में बदल गया।
शहडोल पुलिस ने शुरू की जांच
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने जानकारी दी कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
शादी का तोहफा बना काल
जिस मोटरसाइकिल को दूल्हे ने तोहफे के रूप में शादी में पाया था, वही उसके जीवन का अंतिम सफर बन गई। यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहन कैसे पल भर में जिंदगियों को तबाह कर देते हैं।