MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले 48 घंटे में 4 इंच तक बारिश की चेतावनी! कई डैम हुए ओवरफ्लो, गेट खुले, जानिए किन जिलों में मचेगा हाहाकार और कैसा रहेगा अगला मौसम?

Madhya Pradesh weather update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों के लिए बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। बारिश की तीव्रता ऐसी रहेगी कि कुछ जिलों में 4 इंच तक पानी गिर सकता है। इसके साथ ही कई डैम और नदियां अपनी सीमा से ऊपर बहने लगी हैं, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

किन-किन जिलों में है भारी बारिश का अलर्ट? 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर, विदिशा, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली सप्लाई बाधित होने की घटनाएं सामने आई हैं।

एमपी के इन जिलों में ओवरफ्लो हुए डैम, खोलने पड़े गेट 

लगातार बारिश के चलते कई प्रमुख जलाशय और डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। ओंकारेश्वर, बरगी, तवा और कक्काजुड़ी जैसे डैम के गेट खोलने पड़े ताकि जलस्तर नियंत्रित किया जा सके। इससे निचले इलाकों में पानी घुसने की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

क्या कर रहा मध्य प्रदेश प्रशासन?

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने SDRF और NDRF की टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। सभी संवेदनशील इलाकों में कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिए गए हैं और लोगों को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता देने के लिए हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।

अगले 48 घंटे का मौसम कैसा रहेगा? 

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो दिन मध्य प्रदेश के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में पानी का बहाव रोकने और फसल बचाने के उपाय पहले से कर लें।